किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र में नवब्याहता की निर्ममतापूर्वक हत्या कर देने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह मृतका का शव सिंघीमारी पंचायत के नया सीमलडांगी स्थित मकई के खेत से बरामद किया गया। शव को देखकर प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्यारे ने उसकी हत्या अन्यत्र कर साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को मकई खेत में फेंक दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नव की शिनाख्त स्थानीय चांद तारा खातून के रूप में की। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोढोबाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि चांद तारा खातून ने मात्र आठ माह पूर्व मुबारक हुसैन नामक लड़के के साथ प्रेमविवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। नतीजतन छह माह पूर्व वह ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी। लेकिन पति पत्नी फोन से बातें करते रहते थे। गुरुवार शाम भी पति के साथ बात करने के बाद से ही वह अचानक गायब हो गई थी।
घटना के बाद परिजनों ने हर संभव ठिकाने पर उसकी तलाश की। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। परंतु शुक्रवार सुबह पड़ोस के मकई खेत में उसे मृत पाया गया। परिजनों ने चांद तारा के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दोशियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



























