कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू को मिली हार के बाद जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी को आईना दिखाया है ।श्री कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा की क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं ।कर्तव्य पथ पर जो मिला
यह भी सही वो भी सही ।।
वही उन्होंने आगे कहा की कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। पहली सीख- “जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा।”वही आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा ‘यह चुनाव बदलाव का कोई संकेत नही है’।साथ ही कहा ‘कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरुरत नहीं है ।
क्या हार में, क्या जीत में
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) December 8, 2022
किंचित नहीं भयभीत मैं ।
कर्तव्य पथ पर जो मिला
यह भी सही वो भी सही ।।
कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। पहली सीख- “जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा।”

Author: News Lemonchoose
Post Views: 194