डेस्क/न्यूज लेमनचूस
बिहार में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है । ऐसे में राजनीति चरम पर है ,चाहे वह कोरोना महामारी हो या फिर बाढ़ को लेकर नेताओं के द्वारा लगातार राजनीति की जा रही है ।
उसी क्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर असंसदीय भाषा का उपयोग करते हुए तंज कसा है ,साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालो की सूची में उनका नाम हो कह कर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सवाल खड़ा किया है ।मालूम हो कि बिहार में अभी तक बीमारी से 220 लोगो की मौत हुई है । जिसपर पप्पू यादव ने 221 वी सूची में उप मुख्य मंत्री का नाम होने कि बात कह डाली ।

मालूम हो कि उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी के एक ट्वीट ,जिसमें उन्होंने बिहार में कोरोना से 220 लोगो की ही मौत और मृत्यु दर कम होने पर सरकार की पीठ थपथपाई थी पर निशाना साधते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने असंसदीय भाषा का उपयोग किया है और कहां की सुशील मोदी को 220 लोगों की मौत कम दिखती है






























