
किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद रहमान
नेपाल में होने वाली आगामी प्रतिनिधि सभा सदस्य व प्रदेश सभा सदस्य निर्वाचन के मद्देनजर भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा के गलगलिया बॉर्डर को आज रात 12 बजे से 20 नवंबर तक 72 घंटों तक बंद कर दी गई है।
जिसको लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव बीओपी के जवानों एवं गलगलिया पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाल कर सीमावर्ती इलाकों के लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान सीमा क्षेत्र के भातगांव, गलगलिया बाजार, भक्सरभिट्ठा, गलगलिया बस स्टैंड, गलगलिया चेकेपोस्ट सहित थाना क्षेत्र आदि क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए बताया की नेपाल में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की गलगलिया-भद्रपुर बॉर्डर आज रात 12 बजे से 20 नवंबर के बीच के लिए बंद कर दी गई है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर किसी को भारतीय सीमा से नेपाल में आने की तथा नेपाल सीमा से भारतीय सीमा में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हालांकि आपातकाल चिकित्सा उद्देश्यों के कारण जरूरी दस्तावेजों पर उन्हें अनुमति दी जाएगी। इस दौरान तस्करों, असामाजिक तत्वों अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों पर विषेस पैनी नजर रहेगी। बताते चलें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में होने वाले आगामी चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी जवानों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए गए हैं।



























