किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
गुरुवार के दिन बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सताल निहालभाग में एक घर में दिन दहाड़े घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक चोर को घर के सदस्यों एव आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर किया गया बहादुरगंज पुलिस के हवाले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सताल निहालभाग गांव में मो मसूद के घर में घुसकर एक अज्ञात चोर घर में रखे सामानों की चोरी कर रहा था तभी खटपट की आवाज सुनकर घर के सदस्य एवम स्थानीय लोगों के सहयोग से चोर को पकड़ा गया एवम चोर का नाम पूछने पर अज्ञात चोर ने बताया कि उसका नाम मो असरार पिता मो यूनुस चौरासी गांव निवासी बताया।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर को लेकर बहादुरगंज थाना ले गयी।
वहीं सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज ने बताया कि घर के मालिक के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है एवम पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा कर उनको भी गिरफ्तार किया जायेगा।