अररिया /सुमन ठाकुर
फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित पंडित चंद्रशेखर आजाद तिवारी के प्रतिमा पर अंग-वस्त्र फूल चढ़ाकर हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जयंती मनाई । संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद पांडिया एवं सचिव रमेश मिश्रा ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
संस्थान के प्रवक्ता हरीश रंजन(मोनू) ने चन्द्रशेखर आजाद तिवारी की जीवनी बताते हुए कहा कि बचपन से एक क्रांतिकारी सफर को तय कर भारत के एक दल का एक बड़ा नेता बने, जिसे आज हम पंडित चंद्रशेखर आजाद तिवारी के नाम से जानते है।

वही कार्यक्रम को ले प्रमोद पांडिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर कार्यक्रम को बहुत संक्षिप्त में पूरा किया गया ,साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रकाश पांडिया,मयुक प्रभात,रोहित राय,विक्की पूर्वी,विक्रम ठाकुर,आशीष पांडिया कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।