सरकार ने 5 सदस्यीय जांच टीम का किया गठन
देश /डेस्क
गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ है जहां मच्छु नदी पर बना केबल पुल अचानक टूट कर गिर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुल पर करीब 400 से 500 लोग मौजूद थे जिनमे से कई लोग नदी में गिर गए। नदी से अभी तक 32 शव को बरामद किया गया है।वही इस दर्दनाक हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी जारी है।इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और हादसे की पूरी जानकारी पीएम मोदी के द्वारा ली गई है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।रविवार का दिन रहने की वजह से बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचे थे और उसी दौरान यह हादसा हो गया।बताया जाता है की पुल काफी पुराना था और 7 महीने के बाद पांच दिन पूर्व ही उसे मरम्मती के बाद खोला गया था।इस हादसे के बाद सरकार ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया है।