किशनगंज : टेढ़ागाछ में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में रविवार को अस्तांचलगामी सूर्य भगवान को छठ व्रती व अन्य श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया। लोक आस्था का महापर्व छठ पुजा धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। बताते चलें कि इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों, तालाबों एवं जलाशयों के छठ घाटों में भारी संख्या में छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया।

इस मौके पर रेतुआ नदी में चिल्हनियॉ पंचायत के सुहिया घाट, फुलबरिया घाट,भोरहा,टेढ़ागाछ, हवकोल,खजुरबाड़ी तालाब व जलाशय में बैगना, महुआ,डाकपोखर, बेणुगढ़,झुनकी मुसहरा, कुवाड़ी, गम्हरिया, शीशागाछी,धवेली, खनियाबाद,फतेहपुर,कनकई नदी घाटों में कालपीर, बीबीगंज,मटियारी,सिरनियाँ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छठ घाटों पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।

छठ घाटों का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ गुनौर पासवान, अंचला अधिकारी अजय चौधरी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल व थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला व टेढ़ागाछ पुलिस मौजूद थे।इस दौरान चिल्हनियॉ पंचायत के मुखिया मफतलाल ऋषिदेव, जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी सरपंच कैलाश बोसक,जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी आशा देवी पूर्व मुखिया अजय कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य परवेज आलम, प्रतिनिधि गौरी शंकर पेक्स चेयरमैन विनोद कुमार यादव प मुखिया गोपाल प्रसाद मंडल शकील अहमद,सीताराम मंडल पूर्व सरपंच दीप लाल मांझी एवं सभी जनप्रतिनिधि एवं अनिरुद्ध प्रसाद साह,रामबरन सिंह,अखिलेश्वर यादव, चमनलाल साह,बालेश्वर यादव, रामनाथ सिंह,शिवानंद मंडल बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया