एसएसबी जवानों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रणव मिश्रा

साईबर क्राइम से बचने के लिए गुरुवार को इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने दिल्ली मुख्यालय द्वारा आयोजित ऑन लाइन क्लास में भाग लिया। इस दौरान 12 वीं बटालियन की डी कंपनी मोहामारी में इंस्पेक्टर धुखा राम राणा की अगवाई में कजला और बालूबाड़ी सीमा चौकी के जवानों ने साइबर ठगी से बचने के लिए उपायों की ऑनलाइन जानकारियां ली।

इस दौरान इंस्पेक्टर धुखा राम राणा ने बताया कि साइबर अपराधी रोज नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। लोग जितना इस अपराध के प्रति जागरूक रहेंगे,उतना ही बचाव संभव है। उन्होंने बताया कि हमारे जवान साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए अपनाए जा रहे नए नए तरीकों को सूचना एवं प्रावैधिकी के ऑनलाइन क्लास के माध्यम से जानकारीयां प्राप्त कर रहें हैं। जिन्हें आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चला कर इससे बचने के उपाय को बताया जाएगा।

एसएसबी जवानों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक