किशनगंज :हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /पोठिया/इरफान

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के उदगरा पंचायत के गन्नाबाड़ी गाँव निवासी मो0 नूरुद्दीन के हत्या मामला में गुरुवार देर सन्ध्या गिरफ्तार एक अभियुक्त नूर आलम 32 वर्ष पिता लतीफूल रहमान साकिन गन्नाबारी को शुक्रवार को पुलिस कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया हैं।पहाड़कट्टा पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ इसी वर्ष अप्रैल माह में एक हत्या मामला में थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।जहां मामला दर्ज के बाद 6 माह से पुलिस से छिपकर फरार चल रहा था।पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि हत्या मामला में गिरफ्तार नूर आलम 32 वर्ष पिता लतिफुल रहमान को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। कांड सांख्य 37/22 धारा 302 आई पी सी के तहत जेल भेज दिया गया है।

किशनगंज :हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल