शराब के साथ चार युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एस आई नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान ऑल्टो कार को भी जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल के सिलीगुड़ी से कार पर सवार होकर अपने घर गंगा रामपुर वापस लौट रहे थे।

लेकिन बीच रास्ते में ही उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपी कनक राय, असित देव शर्मा, श्यामल कुमार शर्मा और श्यामल जोआरदार के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शराब के साथ चार युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल