भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व एपीएफ के जवानों द्वारा की गई संयुक्त पेट्रोलिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा स्थित पैकटोला बॉर्डर के पास एसएसबी एवं नेपाल की एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से मंगलवार की शाम को गस्ती अभियान चलाया। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत पैकटोला बॉर्डर पीलर संख्या 154/1 से पीलर संख्या 155 तक गस्ती अभियान दोनो देश के जवानो ने संयुक्त रुप से चलाया ।

जिसमे पैकटोला कैंप से एसएसबी के सब इन्सपेक्टर सुरेन्द्र कुमार, एएसआई सोहन लाल, हेड कोन्स्टेबल बिधान चन्द्र राई के साथ पांच अन्य जवान तथा बीओपी कुछहा कैंप से एसएसबी के एएसआई अशोक कुमार चार अन्य जवानो के साथ नेपाल एपीएफ की तरफ से इंस्पेक्टर धीरज गुरुंग शामिल थे। सब इन्सपेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गस्ती का उद्धेश्य सीमा की सुरक्षा के साथ साथ तस्करी की घटनाओ पर अंकुश लगाना था। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि सीमा पर दोनो देशो के जवानों की आपसी सहभागिता से सीमा की सुरक्षा एवं तस्करी की घटनाओं को रोकने मे मदद मिलती है।

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व एपीएफ के जवानों द्वारा की गई संयुक्त पेट्रोलिंग

error: Content is protected !!