किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 325 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय रेलवेस्टेशन परिसर में की गई कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने तस्करी में प्रयुक्त बीआर 30 पी 2060 नंबर की टाटा सफारी वाहन को भी जप्त कर लिया।
जप्त शराब बंगाल से तस्करी कर किशनगंज के रास्ते पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को चेकिंग करता देख कर तस्करों ने सफारी वाहन को रेलवेस्टेशन के पार्किंग में खड़ा कर दिया था। लेकिन उत्पाद विभाग को इसकी भनक मिल गई।
उत्पाद इंस्पेक्टर ताहिर हसन के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। टीम में शामिल एस आई विष्णुदेव यादव, एएसआई रंजीत कुमार साह, शंभू कुमार यादव, भगवान शर्मा आदि ने एकसाथ धावा बोलकर सफारी वाहन सवार तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की और सीट के नीचे छिपा कर रखे शराब की खेप को बरामद कर लिया गया।
शराब बरामद होने के साथ ही वाहन सवार अगमकुआं पटना निवासी चालक रमन कुमार के साथ साथ हिरणचक पटना निवासी मुरारी कुमार और बिहटा पटना निवासी शमशाद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।