किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर शराब कारोबारियों और पियक्कड़ों की धरपकड़ के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में अभियान चलाया। अभियान को सफल बनाने के लिए अररिया उत्पाद विभाग का भी सहयोग लिया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर एस आई विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में एक टीम ने गलगलिया चेकपोस्ट पर मोर्चा संभाल लिया।
जबकि इंस्पेक्टर ताहिर हसन और एस आई विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने क्रमशः फरिंगगोड़ा और रामपुर चेकपोस्ट पर बंगाल की दिशा से आ रही वाहनों और व्यक्तियों की जांच में जुट गई।लगभग तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुल 62 पियक्कड़ों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर सभी आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।