कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
सखवा गांव में खेत पर सोये 60 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी। यह घटना शनिवार की रात कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत सोनहन थानाक्षेत्र के सखवा गांव स्थित खेत पर की है। जहां झोपड़ी में सोये सखवा गांव निवासी वृद्ध रामरचन मुशहर की धारदार हथयार से काटकर हत्या कर दी गयी।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सोनहन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले मे जांच करने के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में पता चला है कि शनिवार को वृद्ध खेतों की रखवाली करते हुए वह अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था। इसी दौरान किसी ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी गयी।
इधर रविवार दोपहर लोग उस तरफ घास काटने गये। तो देखें कि वृद्ध की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गयी है। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस मामले में सोनहन पुलिस जांच की जा रही है।