केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे किशनगंज ,बीजेपी कोर कमेटी की हुई बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारत नेपाल और बांग्लादेश सीमा से सटे बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं। मालूम हो कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में गृह मंत्री श्री शाह 26 घंटे से भी अधिक समय गुजारने वाले हैं। श्री शाह यहां पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री ,विधायक ,पूर्व मंत्री के साथ-साथ आरएसएस के नेताओं के साथ बैठक किया।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के 35 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए यहां पर गहन मंत्रणा की जाने वाली है । श्री साह के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट पर है कार्यक्रम स्थल पर मीडिया के भी प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है । बैठक में बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े, डॉ संजय जायसवाल, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, राधा मोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ,सुशील कुमार मोदी ,रविशंकर प्रसाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित बिहार के तमाम सांसद और विधायक मौजूद हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे किशनगंज ,बीजेपी कोर कमेटी की हुई बैठक