किशनगंज/सागर चन्द्रा
गृहमंत्री अमित शाह के किशनगंज आगमन को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर स्थानीय रेलवेस्टेशन में भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। दो दिन पुर्व से ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड में है। किशनगंज पुलिस की सहायता से स्टेशन परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार को भी आरपीएफ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों और उनके सामान की सघन तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है।
Post Views: 134