सुपौल : सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का चेयरमैन प्रत्याशी राघवेंद्र झा उर्फ राघव जी का वादा…

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रवीण गोविन्द, सीनियर जर्नलिस्ट।

सुपौल : सुपौल की धरती पर अपने आप में संस्था माने जाने वाले चेयरमैन प्रत्याशी राघवेंद्र झा उर्फ राघव जी ने कहा कि मैं जो हूं, जैसा हूं, वह नगर के लोग कमोवेश जानते होंगे। लोगों के कहने पर नहीं बल्कि उनकी जरूरत को महसूस कर मैं सेवा में तत्पर रहने के लिए हर समय तैयार रहता हूं। इसके एवज में लोगों का प्यार मुझे हमेशा मिलता रहा। इसी प्यार का नतीजा है कि दौड़ में खड़े प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी के रूप में मेरा ही नाम गिनाते होंगे।

न्यूज लेमनचूस से बात करते हुए श्री झा ने कहा कि लोगों के प्यार के बूते ही मैंने नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए अपना नामांकन किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोगों का प्यार मुझे हमेशा की तरह मिलता ही रहेगा। बोले, विश्वास दिलाता हूं कि मैं भ्रष्टाचार मुक्त नगर का नागरिक होने का नगरवासियों को गौरव दिलाऊंगा।

सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारूंगा। नगर की गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे इसके लिए दो कदम आगे बढ़कर काम करूंगा। नगर के अमन-चैन में खलल नहीं पड़े इसका सजग प्रहरी बना रहूंगा। श्री झा ने कहा कि नागरिक सुविधाएं जनता का अधिकार है यह दिलाने के लिए मैं तत्पर रहूंगा। मौके पर बड़ी संख्या में श्री झा के समर्थक मौजूद थे।

सुपौल : सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का चेयरमैन प्रत्याशी राघवेंद्र झा उर्फ राघव जी का वादा…