किशनगंज /प्रतिनिधि
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे । जहा बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।मालूम हो की श्री राय शहर के धर्मगंज मझिया रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया ।बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की सीमावर्ती किशनगंज जिले में हाल के दिनों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और पशु तस्करी के मामले तेजी से बढ़े है ऐसे में श्री राय का दौरा काफी महत्वपूर्ण है ।
साथ कहा की मंच ,मोर्चा और सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ताओं के साथ श्री राय बैठक करेंगे और फीडबैक प्राप्त करेंगे। बैठक में विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल,वरुण सिंह,कौशल झा, राजेश गुप्ता,विजय झा,विशाल कुमार उर्फ डब्बा,अंकित कौशिक ,गगनदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






























