किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी ओर शीतलपुर मिर्चानी बास्ती के बीच गौरदिघ्घी के समीप एक युवक को थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने एक लीटर देशी शराब के साथ धर दबोचा।
युवक की पहचान धर्मेंद्र राम उम्र 30 वर्षीय निवासी गौरदिघ्घी थाना पहाड़कट्टा के रूप में कई गई है। थाना अध्यक्ष श्री प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की आरोपी युवक के विरुद्ध मद्ध निषेध एक्ट के तहत कांड संख्या 91/22 दर्ज करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 166






























