किशनगंज /सागर चन्द्रा
कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सेंटिंग लाइन विस्तार कार्य का निरीक्षण करने किशनगंज पहुंचे। गुरुवार दोपहर डीआरएम एस.के.चौधरी के विशेष सैलून से किशनगंज रेलवेस्टेशन पहुंचते ही रेल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि डीआरएम के पहुंचने से पूर्व ही रेलवे परिसर की साफ सफाई के साथ साथ सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया था।
किशनगंज पहुचने के उपरांत डीआरएम अधिनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रॉली से पटरियों का जायजा लेने निकल पड़े। उन्होंने खगड़ा रमजान ब्रिज के पास सेंटिंग लाइन विस्तार कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सेंटिंग लाइन विस्तार से किशनगंज से अजमेर जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस परिचालन में सुविधा होगी। ट्रेन के डिब्बों में इजाफा करने के साथ साथ कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी किशनगंज से शुरू किया जा सकेगा।
गरीब नवाज एक्सप्रेस मे फिलहाल 21 डब्बे हैं। सेटिंग लाइन विस्तार हो जाने से 24 डब्बे जोड़े जा सकेंगे। इस दौरान डीआरएम ने खगड़ा रमजान नदी में बने रेलवे ब्रिज का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि सेंटिग लाइन विस्तार कार्य अभियंताओं की देख रेख मे तेज गति से चल रहा है बहुत जल्द कार्य पूरा हो जायेगा। निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने रेलवे के सभी पदाधिकारियों के साथ स्टेशन में समीक्षा बैठक भी किया।