चिराग पासवान जिधर रहेंगे उसी की बनेगी सरकार -राजू तिवारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोजपा (रामविलास )पार्टी के संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के उद्देश्य से किशनगंज पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया । सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है और जनता ने उन्हें सरकार चलाने का बहुमत नहीं दिया है ।उन्होंने कहा की चिराग पासवान सभी जिले और प्रखंडों का दौरा कर रहे है चिराग पासवान जिधर रहेंगे उसी की सरकार आगे बनेगी।

श्री तिवारी ने आईआरसीटीसी घोटाला में राजद नेता भोला यादव की गिरफ्तारी को लेकर कहा की मामला न्यायालय में है और अगर भोला यादव गलत होंगे तो उन्हें सजा मिलेगी वरना बरी होंगे। श्री तिवारी ने कहा की राष्ट्रपति चुनाव में यदि एनडीए समर्थन नहीं भी मांगती तो भी द्रोपदी मुर्मू का पार्टी समर्थन करती क्योंकि राम विलास पासवान हमेशा दलितों और आदिवासियों की लड़ाई लड़ते रहे हैं।

उन्होंने कहा की स्व राम विलास पासवान वर्षो तक अलग अलग पार्टियों की सरकार में मंत्री रहे लेकिन उन पर कभी कोई उंगली नहीं उठी।वही किशनगंज में पार्टी की मजबूती के लिए आज अजय साहा को किशनगंज जिले का संयोजक मनोनीत करने की जानकारी उन्होंने दी ।इस दौरान लोजपा नेता संजय पासवान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

चिराग पासवान जिधर रहेंगे उसी की बनेगी सरकार -राजू तिवारी