वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा किशनगंज – डीआरएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रेलवे स्टेशन में बहुत जल्द वर्ल्ड क्लास स्टेशन जैसी सुविधाएं मिलेगी। इसे लेकर कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम के द्वारा रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए डीआरएम एस.के.चौधरी ने बताया रेलवे बोर्ड भी इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उम्मीद है बहुत जल्द मंत्रालय के द्वारा स्विकृती प्रदान कर दी जाऐगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल एनजेपी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तर्ज पर बनाया जा रहा है।

उसी तर्ज पर बहुत जल्द किशनगंज स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाऐगा। लेकिन जबतक वर्ल्ड क्लास स्टेशन नहीं बनता है तब तक किशनगंज रेलवे स्टेशन में कोच रेस्टोरेंट, एसी वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाऐगी। डीआरएम ने बताया रेलवे बोर्ड ने वर्ल्ड क्लास स्टेशन के लिए कटिहार रेल मंडल के एनजीपी स्टेशन को छोड़कर अन्य चार स्टेशनों का नाम मांगा था।

जिसमें किशनगंज स्टेशन का नाम भेजा गया है।कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम एस.के.चौधरी ने किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म में पूरा शेड नहीं होने, जल जमाव, वर्षों से खराब पड़े कोच इंडिकेटर आदि समस्याओं के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बन जाने से सब कुछ एक साथ बन जाएगा और सभी परेशानी से एक साथ निजात मिल जाएगा।

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा किशनगंज – डीआरएम