जिला परिषद इमरत आरा ने किसानों को स्टेट बोरिंग से सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक की जिला परिषद इमरत आरा ने किसानों को स्टेट बोरिंग से सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क का चौड़ीकरण को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष किशनगंज को ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से बंद पड़े स्टेट बोरिंग को शुरु करवाने का अनुरोध किया।जिसका उपयोग किसान अपने खेतों को सिचने में कर सके ।

साथ हीं जिला परिषद इमरत आरा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत ज्यादातर लोग अपनी आजीविका के लिये खेती पर निर्भर रहते है। यहां के किसान मौसम के अनुकूल फसल का चयन कर उसकी खेती भी करते है। यह मौसम धान के लिये अनुकूल माना जाता है, और धान की खेती यहां के किसानों की आजीविका की रीढ मानी जाती है। सभी पंचायत के किसान इस बार धान की फसल लगाकर खुद को ठगा महसूस कर रहे है, क्योंकि यहां के किसान को जितनी बारिश की आवश्यकता थी उतनी हुई नहीं और यहां के ज्यादातर किसान कर्ज लेकर हीं खेती करते है ।

ऐसी स्थिति में किसानों को यह डर सता रहा है,कि अगर खेतों की सही मात्रा में सिचाई नही हुई तो उनकी सारी पूंजी और मेहनत तथा फसल बर्बाद हो जायेगी। बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में धान के पौधे अब सुख रहे है। अगर जल्द सिचाई की व्यवस्था नही हुई तो धान के फसल चौपट हो जायेंगी।

जिला परिषद इमरत आरा ने किसानों को स्टेट बोरिंग से सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन