Kishanganj:राज्य स्तरीय जल संसाधन की टीम ने कनकई नदी से होने वाले कटाव के कारणों की जांच एवं इसके उपाय के लिए किया सर्वेक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

कनकई नदी के कटाव के कारण एवं इसके उपाय से संबंधित परामर्श के लिए राज्य स्तर के जल संसाधन विभाग के 5 सदस्यीय टीम ने दिघलबैंक प्रखंड होकर गुजरने वाली कनकई नदी का सर्वेक्षण किया। प्रखंड क्षेत्र के बीबीगंज एवं ग्वालटोली सहित चार घरिया तक सर्वेक्षण कार्य किया गया। अभियंता बाढ़ नियंत्रण किशनगंज धनंजय कुमार ने बताया कि कनकई नदी के प्रकोप से बचाव हेतु सर्वेक्षण कार्य को किया जा रहा है।

जिसमें एक नदी से दूसरे नदी को जोड़ना, नदी की गहराई एवं चौड़ाई की माप, बांध का निर्माण आदि मुख्य है। सर्वेक्षण कार्य में राज्य स्तर से अंजनी कुमार सिंह, तकनीकी परामर्शी जल संसाधन विभाग बिहार, नंद कुमार झा, मुख्य अभियंता योजना एवं मॉनिटरिंग जल संसाधन विभाग, राकेश कुमार, मुख्य अभियंता केंद्रीय रूपांकन शोध एवं गुण नियंत्रण जल संसाधन पटना, सच्चिदानंद साह एवं अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

सर्वेक्षण कार्य में एनडीआरएफ की टीम के साथ -साथ जल संसाधन विभाग किशनगंज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस सर्वेक्षण से आम जनों में कनकई नदी से होने वाले त्रासदी से बचने की उम्मीद जगी है।

Kishanganj:राज्य स्तरीय जल संसाधन की टीम ने कनकई नदी से होने वाले कटाव के कारणों की जांच एवं इसके उपाय के लिए किया सर्वेक्षण