ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर में रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन की ठोकर से उसका एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोट आई थी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने झीनाकोर गांव निवासी घायल मो.कयुमुद्दीन को इलाज के लिए पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां से उसे फौरन सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारन उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह कयुमुद्दीन दवा लेने के लिए तैयबपुर जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया।

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती