भारतीय पटसन निगम आरएलडी फारबिसगंज की ओर से कार्यशाला का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कुट्टी पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित फूलबाड़ी गांव में भारतीय पटसन निगम आरएलडी फारबिसगंज की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अबू रेहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में भारतीय पटसन निगम की ओर से वैज्ञानिक पद्धति से जूट की खेती करने को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर किसानों को जानकारी दी गई।साथ ही पाट सरण,एमएसपी रेट ‌‌‌‌‌समेत जूट की खेती से जुड़े अन्य जानकारी से अवगत कराया गया।

इस दौरान किसानों के बीच पाट सरण को लेकर क्राईजेफ सोना पाउडर का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर पटसन निगम के रीजनल मैनेजर इमरान आजाद ने बताया कि क्राईजेफ सोना पाउडर को पाट सरन करते समय पाटों पर छिड़काव करने से पाट के गुणवत्ता में बढ़ोतरी एवं वजन बढ़ जाता है।पाट को सरने में भी टाइम कम लगता है। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक विश्व जीत देवनाथ, शिव कुमार,सुपरवाइजर अजित कुमार,मु नसीम,मास्टर ट्रेनर सैफुर रहमान वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अबू रेहान समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

भारतीय पटसन निगम आरएलडी फारबिसगंज की ओर से कार्यशाला का किया गया आयोजन