मां भगवती प्रज्ञा मंडल के द्वारा संगोष्ठी, प्रशिक्षण के साथ साथ रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

अखिल विश्व गायत्री परिवार मां भगवती प्रज्ञा मंडल के माध्यम से आयोजित संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम भाई हेमंत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आदर्श ग्राम मोहनमारी, कोचाधामन में संपन्न की गई‌। 

मालूम हो की 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 2023 जनवरी में संपन्न होने हेतु युवाओं, किशोरीयों, महिलाओं का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया‌। उपाचार्य का प्रशिक्षण एवं कार्य योजना को कार्यान्वित करने हेतु भाई हरिश्चंद्र,राकेश कुमार, अधिवक्ता कमलेश कुमार एवं विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार झा ने संबोधित करते हुए आवश्यक जानकारी प्रस्तुत कर परिजनों को लाभान्वित किया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि यह प्रशिक्षण कार्य प्रति रविवार 4बजे संध्या से 6बजे संध्या तक चलता रहेगा,जब तक यज्ञ संपन्न न हो‌ जाए।

 वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानअध्यापक ने जन समूह को संबोधित करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा- आध्यात्मिक कार्यक्रम हो या अन्य अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए श्रद्धा निष्ठा लगन एवं समर्पण की आवश्यकता है। महाकाल की इस योजना में हमारी सहभागिता  सुनिश्चित हो रही है यह हम सबों का परम सौभाग्य है ।उन्होंने कहा कि पेट प्रजनन  का जीवन तो जीव जंतु और जानवर भी जी लेते हैं हम मानव विवेकशील प्राणी है जिसकी जिम्मेदारी बनती है कि हम कुछ ऊपर उठकर माता-पिता समाज व राष्ट्र एवं संस्कृति की सेवा कर अपने मानव ऋणों से मुक्त हो सके ।

हमारी इमानदारी बहादुरी जिम्मेदारी और समझदारी के बल पर ही राष्ट्र को महान बना कर विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित कर सकेंगे। हमारा समर्पण का भाव हमारी सफलता का कारण बनेगा ।श्रीझा ने विश्वास के साथ कहा कि 42 वर्षों का अनुभव के आधार पर हम कह सकते हैं कि आप सब हम सब मिलकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान कर सकेंगे चूंकि समर्थ सत्ता का आशीष हमारे साथ है ।गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई 2022 को संपन्न होने जा रहा है जिसके तहत रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, अखंड जप यज्ञ आदि जगह- जगह पर करने की विस्तृत योजना तैयार की गई ।क्षेत्रीय परिजनों द्वारा हर क्षेत्र में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई रक्तदान शिविर सदर अस्पताल में लगाया जाना तय किया गया ।

कार्यक्रम की सफलता में रूपेश कुमार झा, कमलेश कुमार,  राकेश कुमार,पद्मा भारतीय, हरिश्चंद्र सिंह, अर्जुन पोद्दार, रिना, रानी, पार्वती देवी, हेमचरण सिंह,  देव नारायण मंडल, राधा देवी, रानी देवी, विष्णु सिंह, पिंकी, कविता, आदि का सराहनीय योगदान रहा।

सदर अस्पताल किशनगंज के डॉक्टर श्रीमति उर्मिला देवी , मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर अनवर हुसैन,deputy surgon की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर मां महामंत्र का जप करते हुए रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। साथ ही एम जेड असरफ, हॉस्पिटल मैनेजर,अशोक कुमार ठाकुर सीनियर लैब टेक्नीशियन, नौसाद आलम, मौफिज आलम, साकिब आलम, सुनील कुमार भी उपास्थित रहे।वही गौतम प्रसाद पोद्दार अधिवक्ता,

 कमलेश कुमार अधिवक्ता,राकेश कुमार पूर्व जिला समन्वयक,पियूष कुमार,प्रीति प्रीत,बिक्की देवनाथ, देवनारायण मंडल,दीपक पोद्दार,कमलेश मंडल सहित अन्य लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई