किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किशनगंज आईसीडीएस श्रीमती कविप्रिया के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में सीडीपीओ जीनत यास्मीन (ठाकुरगंज और पोठिया),एवं बबीता कुमारी (टेढ़ागाछ,बहादुरगंज,दिघलबैंक) ,एवं आईसीडीएस के कर्मियों द्वारा सादगी पूर्ण समारोह में भावपूर्ण विदाई दी गई।

कार्यक्रम में डीपीओ श्रीमती कवि प्रिया के कार्यकाल को याद करते हुए कर्मीगण भावुक हो गए। उनके द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बैठाकर किए गए कार्यों को याद किया गया।
विदाई समारोह में सीडीपीओ जीनत यासमीन, बबीता कुमारी जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी पृथ्वी बैठा ,राजीव रंजन, सुशील झा, मंजूर आलम, शाहबाज आलम सहित कई कर्मी मौजूद रहे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 175





























