किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ धाम में गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वार एक दिवसीय सूक्ष्म गायत्री महायज्ञ ओर सन्ध्या दीपमहायज्ञ व महाआरती आयोजित किया गया ! गायत्री यज्ञ में श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन कुंड में आहुतियां दी इस दौरान यज्ञ स्थली वैदिक मंत्रोच्चरण ओर शंख ध्वनि से गूंज उठा।
शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्य वनवारी लाल और सिलीगुड़ी जॉन से आये वाल्मीकि राय के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर वनवारी लाल ने कहा परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को बड़े प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए लोगों को धार्मिक आडंबर, अंधविश्वास, संकीर्णताओं से उबारने और संगठित होकर संस्कृति के उत्थान का एक नया अध्याय लिखने की प्रेरणा दी ।

बाल्मीकि राय ने बहुत सुंदर भजन के द्वारा यज्ञ स्थल जय करो से गूंज उठा । उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारा जीवन दीपक की तरह प्रकाशित होना चाहिए। जिसमें दीपक की तरह जलने का साहस है, संकल्पों की बाती है, घृत की तरह जिसका जीवन प्रेम और आत्मीयता से भरा है, वही दूसरों का पथ प्रदर्शन कर सकता है। सही मायनों में उसी का जीवन सफल है। उन्होंने श्रद्धालुओं को सामाजिक कुरीतियों, अवांछनीयताओं, आतंक, अनाचार से लड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ट्रस्टी सदामा राय मिक़्क़ी साहा परमानंद यादव छवी तनुजा जिला संयोजक सौरभ कुमार अनिल कुमार आर्य डॉ0 प्रियंका आर्य सत्यनारायण पंडित बलराम ठाकुर प्रवीर प्रसुन्न चन्द्र रोशन सुमित साहा प्रकाश कुमार दुर्गा कुमारी मनीष कुमार शौभा देवी भावानंद गगन साहा पूरन सिंह पंचानंद सिंह रघुवर सिंह रघुवर शर्मा नव कुमार सिंह सभी प्रखंडों से सेकड़ो गायत्री परिजन मौजूद थे ।





























