बहादुरगंज में बीजेपी विधान सभा स्तरीय बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी बहादुरगंज विधानसभा द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक शुक्रवार शिवपुरी स्थित भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा प्रभारी मनीष सिंहा उपस्थित रहे। वही सर्व प्रथम बैठक शुरुआत में जिला महामंत्री लखनलाल पंडित मनीष सिंहा जिला परिषद सदस्य खोशो देवी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

बैठक में विचार विमर्श कर उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निमित्त बहादुरगंज विधानसभा में मजबूती पर बल दिया गया मुख्य रूप से बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई वही जानकारी विस्तृत करते हुए बताया गया कि किशनगंज में संसदीय क्षेत्र को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार प्रभारी संबित पात्रा ने विशेष ध्यान दे ।

4 संसदीय क्षेत्र वैशाली ,बाल्मीकि नगर, नवादा एवं किशनगंज यह चारों पर विशेष मजबूती पर ध्यान दिया जाएगा तथा प्रत्येक 3 महीने पर यह केंद्रीय मंत्री का प्रभाव सभी विधानसभाओं में किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष नवीन झा , पंचायती राज जिला संयोजक राजीव कुमार ,विधानसभा कोर कमेटी सदस्य उत्तम सिन्हा, देव मोहन सिंह, टेढ़ागाछ मंडल अध्यक्ष रवि कुमार, पश्चिमी भाग मंडल महामंत्री राजेश माझी ,सीताराम जी सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बहादुरगंज में बीजेपी विधान सभा स्तरीय बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा