एक छात्रा के साथ अनहोनी से पूर्व ही पुलिस ने सुरक्षित तरीके से चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर परिजनों को सूचित किया
किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस की तत्परता से एकबार फिर से एक युवती की जान सुरक्षित बच गई है। दरअसल प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ग नवम की छात्रा शाहीन (काल्पनिक नाम) पौआखाली, सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह स्कूल जाने के बजाए अचानक किशनगंज शहर पहुँच गई।
शहर के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के समीप रोती सिसकती अकेली युवती जो स्कूल ड्रेस पहने थी, जिसपर एएसआई संजय यादव की नज़र पड़ गई।
एएसआई संजय यादव को माजरा समझते बुझते देर न लगीऔर तुरंत ही छात्रा को सुरक्षित तरीके से पुलिस हिरासत में लेकर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई संजय यादव ने उक्त छात्रा को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया।
और इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी। पुलिस के मुताबिक बरामद छात्रा डरी सहमी सी है और वह कैसे पौआखाली से किशनगंज पहुँच गई यह पूछने पर छात्रा कुछ भी नही बता पा रही है।
पुलिस के अनुसार छात्रा के मन मस्तिष्क को तरह तरह की बातें परेशान कर रही थी। छात्रा के साथ क्या कुछ अनहोनी हो जाती यह कहना मुश्किल था। बहरहाल, जो भी हों पुलिस की तत्परता से छात्रा सुरक्षित बच गई है। जिसे लेने के लिए परिजन घर से किशनगंज के लिए निकल पड़े हैं।