आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने के लिए राजद कार्यकर्ताओ ने किया हवन पूजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज

अररिया /अरुण कुमार 

राजद सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए  राष्ट्रीय जनता दल अररिया के द्वारा राजद कार्यालय फारबिसगंज में राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे एवं राज्य परिषद सदस्य क्रांति कुवर के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव के ठीक होने के लिए हवन कर भगवान से प्रार्थना किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने की ।

लालू यादव के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हो रहे हवन में भाग लेने में मुख्य रूप से राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कामिनी गोयल मौजूद रही। वही पंडित कुलानंद झा के द्वारा पांच माला का जाप करते हुए राजद के सभी उपस्थित नेता, कार्यकर्ता से हवन करवाया गया।  हवन पर बैठे जजमान का दायित्व  राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे को दिया गया। वही राजद प्रधान महासचिव अरुण यादव , प्रोफेसर ऊद्यानंद यादव ,राजद के वरिष्ठ नेता विमल मंडल ,राजद नेता मनीष यादव ,अविनाश आनंद, मनोज साह , पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार, घनश्याम यादव ,सुभाष मिश्रा, लक्ष्मण राम, राजा अली ,सरोज यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से मंगलकामनाएं करते हुए हवन किया ।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने के लिए राजद कार्यकर्ताओ ने किया हवन पूजन