डेस्क /न्यूज लेमनचूस
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज के दौरान निधन हो गया। बता दे की आज सुबह एक सभा के दौरान उन्हें गोली मारी गई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था । जिसके बाद उनका निधन हो गया है।उनके निधन की खबर के बाद न सिर्फ जापान बल्कि पूरे विश्व में शोक की लहर उमड़ पड़ी है।
उनके निधन की पुष्टि एनएचके चैनल के द्वारा की गई है।बता दे की जापान के नारा शहर में आज सुबह एक हमला वर ने उन्हें दो गोली मारी थी ।शिंजो आबे के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है ,उन्होंने कहा कि शिंजो आबे महान वैश्विक राजनेता थे परिवार और जापान के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है ।पीएम मोदी ने कहा की मेरे पास दुख जताने के लिए शब्द नही है ।बता दे की शिंजो आबे और पीएम मोदी के बीच गहरी दोस्ती थी और इस बात का जिक्र पीएम मोदी कई मंचो पर कर चुके है।वही उनके निधन पर भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है ।