कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत कर्मनाशा चेक पोस्ट के पास एक ट्रक से चारा की आड़ में छुपा कर ले जाई जा रही 35 लाख की शराब को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है वहीं शराब को लेकर जा रहे चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि शुक्रवार को कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कर्मनाशा चेक पोस्ट के पास एंट्री लिकर टास्क फोर्स, उत्पाद विभाग और मोहनिया पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई के तहत एक डीसीएम ट्रक जिस पर चारा की आड़ में शराब ले जाई जा रही थी उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गई तो चारे की आड़ में 3970 लीटर इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही शराब को लेकर जा रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कुल शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के क्रम में चालक रामू राम ने बताया कि राजस्थान से शराब लोड करके बिहार में जा रहा था। पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।