खेत में बकरी चराने को लेकर बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, थाने में मामला दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पर खेत में बकरी चरने को लेकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कुछ आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताते चलें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव में गुरुवार की देर शाम संलगु राम की बकरी रामप्यारे राम के खेत में चली गई जिसके बाद दोनों तरफ से कहासुनी हुआ मामला किसी तरह शांत हो गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद राम प्यारे राम करीब 9 लोगों के साथ सलगु राम के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर वृद्ध सलगु राम का हत्या कर दिया।

घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सलगु राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वही इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कुछ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

खेत में बकरी चराने को लेकर बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, थाने में मामला दर्ज