सरकारी शिक्षक सहित तीन लोग बीयर के साथ गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शराब पार्टी की चल रही थी तैयारी उससे पहले शिक्षक हो गए गिरफ्तार

शिक्षा विभाग भी कार्रवाई की तैयारी में जुटी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक सरकारी शिक्षक और उसके दोस्तों को बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। किशनगंज- बहादुरगंज पथ पर कदमरसुल के समीप शिक्षक अपने दो दोस्तों के साथ कार मे शराब पाटी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान गस्त पर निकली उत्पाद विभाग की टीम की नजर सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार पर पड़ी। तलाशी के दौरान कार के सीट पर कई खाने के सामान और ग्लास बिखरे पड़े थे।

जबकि सीट के नीचे दो बोतल बीयर बरामद किया गया। घटना के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतागाछ, बहादुरगंज के सरकारी शिक्षक सौकत आलम पिता हबीबुर्रहमान सहित बांसबाड़ी बहादुरगंज निवासी किरण कुमार बोसाक पिता केश्वर बोसाक और विजय कुमार कर्मकार पिता बुधलाल कर्मकार वार्ड नंबर 10 निवासी को गिरफ्तार कर एचपी 64 बी 0773 नंबर की क्रेटा कार को भी जप्त कर उत्पाद कार्यालय लाया गया। वहीं गिरफ्तार सरकारी शिक्षक शौकत आलम बैसा जुरैल निवासी बताया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बहादुरगंज से किसी काम के सिलसिले से किशनगंज आये थे।

कार्य समाप्ति के उपरांत तीनों मौज मस्ती के लिये बंगाल चले गए थे। जहां से लौटते वक्त उनलोगों ने बीयर खरीद कर कार में रख लिया था। ताकि रामपुर चेकपोस्ट पर उन्हें शराब के नशे में गिरफ्तार ना किया जा सके। रामपुर चेकपोस्ट से सकुशल निकल जाने के बाद वे कदमरसुल के समीप सुनसान स्थान देखकर वे पार्टी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बहादुरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि शिक्षक को शराब के साथ गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है। मामला सत्य पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध कानूनसम्मत कार्रवाई की जाऐगी।

सरकारी शिक्षक सहित तीन लोग बीयर के साथ गिरफ्तार ,भेजा गया जेल