टेढ़ागाछ( किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड में आए भीषण बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से एनडीआरएफ की टीम को राहत व बचाव कार्य को लेकर मटियारी पंचायत में लगाया गया है। मुखिया प्रतिनिधि सफदर अंसारी ने बताया कि मालीटोला डुमरिया व बाभनटोली आदि गांवों में अभी सैकड़ों लोग बाढ़ व कटाव से प्रभावित हैं जिन्हें निकालकर सुरक्षित स्थानों पर तत्काल सरण लेने के लिए पहुंचाया जा रहा है।
मध्य विद्यालय में सामुदायिक किचन का व्यवस्था किया गया। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता एवं आपदा प्रभारी अमित कुमार अलग अलग बाढ़ व कटाव प्रभावित क्षेत्रों का एनडीआरएफ टीम के साथ जायजा लिया जा रहा है।
शंम्भु साह ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम अब तक सुहिया ,हवाकोल कोठी टोला आदि दर्जनों जगहों पर अभी तक नहीं पहुंची है। केवल टेढ़ागाछ से किशनगंज मुख्य मार्ग स्थित कनकई नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हीं दौरा कर खानापूर्ति कर वापस चली गई। जहां सैकड़ों परिवार बाढ़ में फंसे हुए हैं।और दर्जनों परिवार कटाव के कारण बेघर हो चुके हैं।जिनका खानेपीने का सारा सामान पानी में डूब गया है।उनका सुधि लेने वाला कोई नहीं है। दो दिन बीत गया पर अभी तक कोई राहत व बचाव कार्य लोगों के बीच नहीं चलाया गया है।