किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद ने जायजा लिया। पंचायत के सुहिया हॉट टोला में रेतुआ नदी के कटाव में एक दर्जन घर विलीन हो गए।
वहीं दूसरी ओर कोठीटोला देवरी एवं आदिवासी टोला देवरी में भी कई परिवारों का आशियाना नदी में विलीन हो गया है। श्री अहमद ने कहां की पंचायत क्षेत्र के जितने भी मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सड़क बाढ़ से ध्वस्त हुई है । इस बाढ़ में जितने भी नुकसान हुए हैं उनका आकलन कर अंचला अधिकारी को रिपोर्ट तैयार कर जल्द सौंपा जाएगा।
Post Views: 144