बैंक का जनरल मैनेजर बताकर युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर किया दुष्कर्म ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

खुद को बैंक का जनरल मैनेजर बताकर युवक के द्वारा नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांसने और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा मंगलवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता अपने परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व पुर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र स्थित बकेनियां गांव निवासी मो.नदीम पिता नजीर ने खुद को इंडिया बुल्स पार्टनर बैंक का जनरल मैनेजर बता कर पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फांस लिया। उसने पीड़िता के साथ शादी करने की इच्छा प्रकट की। जिसे पीड़िता और उसके परिजनों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के संबंध प्रगाढ़ हो गये। गत 21 जून को नदीम पीड़िता को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

कुछ दिनों के बाद नदीम पीड़िता को बकेनियां गांव स्थित अपने घर ले गया और उसे बंधक बना कर लगातार चार दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। जहां पीड़िता को पता चला कि नदीम पूर्व से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इस बीच पीड़िता को अचानक गायब देख कर परिजन भी उसे तलाश करते हुए नदीम के घर पहुंचे। जहां नदीम के परिजनों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद गत 26 जून को परिजन नदीम के चंगुल से पीड़िता को बाहर निकालने में सफल रहे। घटना के बाद पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

बैंक का जनरल मैनेजर बताकर युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर किया दुष्कर्म ,जांच में जुटी पुलिस