किशनगंज/सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी कमरसाल गांव में आयोजित श्राद्ध कर्म के बाद पंडाल खोलने के दौरान करंट के चपेट में आ जाने से एक किशोर की मौत हो गई। हालांकि मंगलवार शाम घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 18 वर्षीय हरीदास पिता सुभाष दास को जीवित मानकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
लेकिन डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत हरीदास को मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम हरीदास काशीबाड़ी गांव में पंडाल खोल रहा था। इसी दौरान बारिश में भींगा बांस पास से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया। जोरदार करंट के कारण वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत हरीदास को मृत घोषित कर दिया।

