आरपीएफ के द्वारा जल सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किशनगंज आरपीएफ के द्वारा जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में अधिकारी और जवानों ने यात्रा करने के उद्देश्य से स्टेशन परिसर पहुंचे यात्रियों को सीलबंद पेयजल की बोतल भेंट किया। इतना ही नहीं विभिन्न ट्रेनों में सफर कर रहे जरूरतमंद यात्रियों को भी पेयजल की बोतल सप्रेम भेंट की गई।

आरपीएफ के मानवीय संवेदना को देख यात्री दंग रह गए। पेयजल बोतल प्राप्त करने वाले यात्रियों ने कहा थैंक्यू आरपीएफ। कर्मियों को धन्यवाद कहा। इस मौके पर एस आई एन के साह, हेड कांस्टेबल अभिषेक सरकार, सुजय सुत्रधर, एन एम माथुर, पूजा कुमारी, झरना लकड़ा सहित कई अन्य आरपीएफ कर्मी उपस्थित थे।

आरपीएफ के द्वारा जल सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन