किशनगंज :शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर में गस्त कर रही टाउन थाना पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा और राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मोतीबाग चौक के निकट की गई कार्रवाई के दौरान स्थानीय कैलाश साह पिता कपिलदेव प्रसाद साह को गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि डीएम आवास के निकट स्थित कोको पेट्रोल पंप के पास हंगामा कर रहे ठाकुरबाड़ी रोड निवासी राजा साहा पिता जगदीश प्रसाद साहा और कटिहार निवासी अब्दुल रहमान पिता अली जौहर को गिरफ्तार किया। सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।

किशनगंज :शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार