किशनगंज/रणविजय
ठाकुरगंज प्रखंड के खारुदह पंचायत के गोगरिया कॉलोनी बस्ती में कनकई नदी के कटान से त्रस्त जनता की त्राहिमाम के बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर सीनियर एडीएम ब्रजेश कुमार एवम एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने सोमवार को कटाव स्थल का निरीक्षण किया है।
इस दौरान जिले के वरीय अधिकारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज सुमित कुमार, अंचलाधिकारी ठाकुरगंज, ओमप्रकाश भगत एवम् पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम मौजूद रहे। कटावग्रस्त स्थलों का बारीकी से निरीक्षण और पीड़ित ग्रामीणों की अर्जी सुनने के उपरांत अधिकारियों ने सम्बन्धित विभाग को कटावरोधी कार्य जल्द कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
मौके पर अधिकारियों ने नदी के कटाव को रोकने के लिए नदी की धारा के बहाव की दिशा को मोड़ने को लेकर चर्चा भी की है।वहीं अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि कटावस्थल पर बाढ़ एवम जल निस्ससरण विभाग द्वारा बैम्बू पाइलिंग का कार्य फिलहाल शुरू कर दिया गया है।विभाग कटावरोधी कार्य को लेकर सजग है।साथ ही कटावस्थल पर सतत निगरानी बनाए हुए है।
गौरतलब है कि खारुदह पंचायत के गोगारिया कॉलोनी बस्ती में कनकई नदी के कटाव से जामा मस्जिद सहित कई घर प्रभावित थे।जिसको लेकर अधिकारियों ने उक्त स्थल का दौरा किया है। हाल ही में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री के वाहन को रोककर सम्बंधित गाँव के पीड़ितों ने जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य कराए जाने को लेकर डीएम से गुहार बी लगाई थी।