कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले मे भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित पार्टी के संगठन को मजबूती एवं आगे की रणनीति को लेकर चर्चा किया गया।कार्यसमिति की बैठक जिला मुख्यालय स्थित मुंडेश्वरी पैलेस के सभागार मे किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा संचालन महामंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय ने किया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि दीघा विधायक सह महामंत्री संजीव चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद संतोष सिंह,पूर्व विधायक निरंजन राम,अशोक सिंह,रिंकी रानी पाण्डेय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश सिंह,नन्दू बिन्द,शिशिर चौबे की उपस्थिति मे संयुक्त रूप से दी प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।

इसके बाद पार्टी के पितृपुरूष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित लोगो से परिचय प्राप्त किया। केन्द्र सरकार के आठ वर्ष के अवसर पर पार्टी द्वारा घोषित सेवा व सम्पर्क अभियान की डीसी समीक्षा की गयी,आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। जिसमे बुथ सशक्तिकरण का कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण है इसमे सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सहयोग करना है।आगामी 21जून के जिले के लगभग सभी मण्डलों मे तथा ऐतिहासिक स्थल,एवं प्रमुख मठ मन्दिर प्रांगण मे भी पार्टी के नेतृत्व मे योग शिविर आयोजित किया जाएगा।सभी बूथों पर पार्टी के नेतृत्व मे पौधारोपण कार्यक्रम को करना है। आर्गेनिक कृषि को प्रोत्साहित करना है।
23जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि तथा 06जुलाई को जन्मदिन पर सभी मण्डलों मे कार्यक्रम करना है। 25जून को सभी मण्डलों मे सम्पूर्ण क्रांति के नायकों को सम्मानित करना है।26जून को सभी बूथों पर मन की बात को सुनना है।इसके अलावा इण्डियन हेराल्ड मामले मे आमजन को कांग्रेस नेतृत्व की घपलेबाजी के बारे मे बताना है।बैठक मे महामंत्री डा संतोष सिंह,संतोष खरवार,प्रवक्ता सुजीत सिंह,उपाध्यक्ष बब्लू राय रघुवंश राम,देवलाल पासवान,शत्रुञ्जय सिंह,चन्द्रभान पटेल,कृष्णा जायसवाल,विनिवेश पाण्डेय,रामलाल यादव,राणा प्रताप सिंह,जितेन्द्र तिवारी,देवव्रत पाण्डेय,डा उमेश सिंह,सुबाष जायसवाल,प्रमोद मिश्रा,अनुपम पाण्डेय,सुनील सिह,ओमप्रकाश गुप्ता,हरिहर सिंह, रंगबहादुर पाण्डेय,विजय चौरसिया,शीलू तिवारी,जागृति सिह,रीमा सिंह,शशिभूषण सिंह,आदि समेत सैकड़ो की संख्या मे पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






























