Search
Close this search box.

किशनगंज:पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में उमड़ी फरियादियों की भीड़, 13 मामलों की हुई सुनवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसपी इनामुल हक मैगनू के निर्देश पर छोटे मोटे घरेलू विवाद और हिंसा के निपटारे के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को जिले के दूर दराज के इलाकों से आए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। केंद्र के सदस्यों ने बारी बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद सुलह कराने की चेष्टा भी की। इस दौरान कुल 13 मामलों की सुनवाई की गई।

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद छह मामले का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। सभी मामले दहेज प्रताड़ना और पति और पत्नी के बीच के बीच उत्पन्न विवाद के थे। मामूली विवाद के कारण उनके दांपत्य जीवन में खटास आ गई थी। लेकिन केंद्र के सदस्यों ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर खटास को दूर कर दिया और दोनों पक्षों से बांड भराकर उन्हें विदा कर दिया।

जबकि शेष मामलों में एक ही पक्ष के उपस्थित होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। नतीजतन सदस्यों ने शेष फरियादियों को पुख्ता सबूत और दस्तावेजों के साथ अगले सप्ताह पुनः हाजिर का निर्देश दे दिया। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, प्रशिक्षु एस आई अनुष्का कुमारी, अधिवक्ता फरजाना बेगम उपस्थित थीं।

किशनगंज:पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में उमड़ी फरियादियों की भीड़, 13 मामलों की हुई सुनवाई

× How can I help you?