अररिया /अरुण कुमार
मुन्नी रजक को राजद द्वारा विधान पार्षद का उम्मीदवार बनाए जाने पर अररिया जिले के राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। राजद के जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा समाजिक न्याय के पुरोधा गरीबों के मसीहा दलित, पिछड़ों, मजदूर किसान की लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज फिर बिहार में दलित समुदाय से आने वाली एक सामान्य कार्यकर्ता जो अपना जीवन यापन दूसरों का कपड़ा धोकर करती है, ऐसे समान्य कार्यकर्ता श्रीमती मुन्नी रजक को एमएलसी का टिकट देकर एक मिसाल कायम किया एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले ए टू जेड की पार्टी राजद ने मोहम्मद कारी शोएब साहब अशोक कुमार पांडे को भी MLC का टिकट देकर बिहार के तमाम कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है।
जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, राजद नेता मनीष यादव, प्रोफेसर क्रांति कुवर, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, चंदन कुमार सिंह, सुबोध यादव, राजद नेता अविनाश आनंद, रूपेश यादव, अशोक विश्वास, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कामिनी गोयल, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लवली नवाब, नौशाद अहमद ने पार्टी के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की आज नेता प्रतिपक्ष जिस तरह बिहार के जनता के दिल में उतर गए हैं बिहार की जनता के आशीर्वाद से बहुत जल्द ही सीएम की कुर्सी पर विराजमान होंगे।