पौधा भेंट कर अतिथियों का किया गया स्वागत
किशनगंज / संवादाता
मंगलवार को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में “आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रचना भवन, डी.आर.डी.ए. किशनगंज में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ० मोहम्मद जावेद, सांसद लोकसभा क्षेत्र किशनगंज, विधायक विधान सभा क्षेत्र किशनगंज, डीएम श्री श्रीकान्त शास्त्री, अध्यक्षा, जिला परिषद किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक उपस्थित थे।
सर्वप्रथम डीएम श्रीकान्त शास्त्री द्वारा सांसद को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तथा उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा जिला पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार विधायक विधान सभा क्षेत्र किशनगंज को अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम का बिहार गीत के साथ औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर तैयार डोक्यूमेन्ट्री फिल्म को प्रदर्शित किया गया तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ योजनाओं के संदर्भ में श्रीमती शांति देवी, श्री अनिल कुमार पासवान, श्री पंचम लाल सिंह, श्रीमती शबीना खातुन से संवाद किया गया तथा सांसद एवं विधायक द्वारा इन लाभार्थियों के संवाद पर प्रश्नोत्तरी किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलण कार्यक्रम के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रही योजनाओं के संदर्भ में अपना विचार रखा गया। इसके पश्चात विधायक विधान सभा क्षेत्र किशनगंज के द्वारा अपने विचार रखे गये और अंत में डॉ० मोहम्मद जावेद, सांसद, लोकसभा क्षेत्र किशनगंज के द्वारा किशनगंज जिले के विकास कार्यों के संदर्भ में अपना विचार रखा गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से वर्चुअल मोड़ में शिमला से सम्बद्ध होकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया तथा कृषि सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण देश के किसानों को एक साथ किया गया तथा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति मो० आफाक आलम, निदेशक, डी.आर.डी.ए. किशनगंज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।