किशनगंज :हाटगांव पंचायत के वार्ड नंबर 8 में ग्रामीणों को हर घर नल का जल योजना का लाभ,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाटगांव पंचायत के वार्ड नंबर 8 में ग्रामीणों को हर घर नल का जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस कारण यहां के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। बताते चलें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विभाग की लापरवाही के चलते आज तक चालू नहीं हुआ। लाखों रुपये खर्च के बावजूद ग्रामीणों को एक बूंद जल नसीब नहीं हुआ है।






यहां के वार्ड सदस्य मुजाहिद आलम ने इस संबंध में उन्होनें कहा कि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना सिर्फ कागज पर शायद सभी को जल मिलता होगा। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। इस वार्ड के लोगों को फिलहाल एक बूंद भी जल हमारे वार्ड के लोगों को नसीब नहीं हुआ है। इस संबंध में संवेदक को अवगत करवाया गया है, पर आज तक केवल जल्द चालू होने का भरोसा ही मिला है। आज तक कोई देखने तक नहीं आया है।

पीएचडी विभाग के अधिकारी आज तक जांच करने नहीं आए। इसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द हर घर नल जल योजना का शुद्ध जल सभी लोगों को मुहैया कराने की विभाग मांग की है। ताकि आयरन युक्त जल पीने से सभी को निजात मिल सके। श्री आलम ने कहा कि आयरन युक्त पानी पीने से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। मौके पर कमरुल हुदा, जाबिर आलम, कासिम आलम, शकील आलम, हुस्न आरा, हिना बेगम, नूरजहां बेगम, जुली खातून, गुलनाज, अलीना खातून, वार्ड सदस्य मुजाहिद आलम सहित दर्जनों लोगों ने संबंधित विभाग एवं जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधि लेने की मांग की है।






किशनगंज :हाटगांव पंचायत के वार्ड नंबर 8 में ग्रामीणों को हर घर नल का जल योजना का लाभ,ग्रामीण परेशान