कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेंशन पाने वाले 31125 पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए 1 से 30 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस मामले में सामाजिक सुरक्षा निदेशक की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लंबित जीवन प्रमाणीकरण हेतु प्रखंड स्तर पर 1 से 30 जून तक भौतिक सत्यापन हेतु शिविर आयोजित किया जाए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे पेंशनधारी जिनका जीवन प्रमाणीकरण बायोमेट्रिक और आईरिस स्केनर के माध्यम से किसी कारणवश नहीं हो पाया है उनका भौतिक सत्यापन सभी प्रखंडों में 1 जून से विशेष अभियान चलाकर किया जाना है। भौतिक सत्यापन के द्वारा सत्यापित पेंशनधारियों को ई लाभार्थी पोर्टल पर एंट्री अपलोडिंग जिला स्तर से सहायक निदेशक के लॉगइन से किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एनआईसी की पोर्टल पर इंट्री की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। सभी प्रखंड मुख्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन करते हुए प्रमाणीकरण के लिए लंबित पेंशन धारियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।